Latest News
छत्तौद शासकीय प्राथमिक शाला के घनश्याम साहू का नवोदय में हुआ चयन
तिल्दा नेवरा, 9 अप्रैल : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शासः प्राथ. शाला छतौद विकासखंड तिल्दा में अध्ययनरत कक्षा-पांचवी के छात्र घनश्याम साहू पिता श्री पोषणलाल साहू का वर्ष 2024 नवोदय विद्यालय कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए चयन हुआ है।
इस अवसर पर छात्र घनश्याम साहू की इस उपलब्धि से पूरे तिल्दा विकास खण्ड में शास. प्राथमिक शाला छतोद का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस हेतू विद्यालय परिवार एवं ग्राम छतौद उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
बता दे कि यहां के शिक्षको के द्वारा बच्चों को एक अच्छी शिक्षा व अनुशासन के साथ अध्ययन कराते रहे हैं। कई बार यहां की खुबी वाट्सप सोशल मीडिया समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा चुका है। जिस मे एक बच्चे अंग्रेजी मे पुरे हर सवाल का जवाब देते हुए बताया गया था।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now