मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मतदान के लिये गर्भवती महिलाओं ने ली शप
मुंगेली 9 अप्रैल : जिला चिकित्सालय में हमारा गौरव हमारी शान, शत-प्रतिशत करें मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित गर्भवती महिलाओं मतदान करने की शपथ ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने कार्यक्रम में मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह त्यौहार पांच साल में एक बार आता है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने में सुगमता हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। मतदान के लिए लंबे लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वीप सेल का गठन किया है, जिसके माध्यम से हर समुदाय, हर वर्ग के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के संकल्प का स्मरण कराते हुए गर्भवती और शिशुवती महिलाओ को 07 मई को होने वाले चुनाव में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने की अपील की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करना है, लेकिन हम इस अभियान में तभी सफल होंगे, जब आप सभी लोग पूर्ण सहभागिता निभायेंगे। मतदान करना कार्य नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करना है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एमके राय ने ‘‘मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’ का संदेश दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित रहे।