बलौदाबाजार मे धर्मप्रेमीयो ने हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य मे निकाली भव्य रैली
बलौदाबाजार 12 अप्रैल : हर साल के भाति इस वर्ष अप्रैल 2024 को बलौदा बाजार मे सर्व धर्म सर्व समाज के सगठनो के व्दारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य मे एक भव्य रैली का आयोजन विभिन्न समाजिक संगढनो व्दारा झांकियों के माध्यम से एक विशाल शोभा यात्रा निकाले। जो की यह रैली षष्टी मंदिर से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक मे समाप्त हुआ।
बता दे कि जिसका नेतृत्व श्रीमती सुनीता जितेंद्र केसरवानी जी सुमित्रा केसरवानी जी विनीता केसरवानी जी मनीष बरनवाल जी शालीन साहू जी विशेष सहयोग श्री विजय केशरवानी जी एंव श्री अशोक जैन जी आदि के साथ अनेक सर्व संगठनो का सहयोग रहा। वही बलौदा बाजार साहू समाज भी अपनी हिस्सेदारी निभाए व आराध्य देवी मां कर्मा पंछी साहू बनी थी ।
इस अवसर पर जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू व उपाध्यक्ष अजय साहू के साथ राष्ट्रीय महिला सचिव व नया सवेरा समिति अध्यक्ष लता साहू दिदी जो समाज को एक माला मे पिरोने के साथ हर सर्व समाज की परिभाषा को रेखाकित करती चली आ रही है। साथ मे प्रीति साहू, सुमन,स्वाति साहू,शारदा साहू,कमलेश साहू,नूतन,आदि सदस्यो के साथ ,अनामिका अग्रवाल,,छाया सोनी आदि रही।
अनेक संगठनों से प्रमुख लोग पुरूष महिलाऐ बडी संख्या मे शामिल होकर इस भव्य शोभा यात्रा के गवाह बने ।इस शोभा यात्रा में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टकराम वर्मा भी शामिल हुए। यात्रा बलौदा बाजार के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए निकली
जिसमें हजारों की संख्या में पब्लिक लोगों ने फूलों की वर्षा व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएं।हर चौक चौराहों पर जनता ने फूलो से स्वागत करते हुये स्टाल लगाकर फल,मिठाई,बिस्कुट लस्सी, छाछ ,अनेक प्रकार के खाने के समान वितरित किये ।इस रैली मे विभिन्न झांकियो का प्रदर्शन जनता को देखने मिला। इस पूरे रैली मे बलौदाबाजार की साहू समाज की महिलाओ का साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हूये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।अतं मे समापन पर विभिन्न प्रतिभागीयों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे साहू समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी साहू व उपाध्यक्ष अजय साहू भी शामिल व सम्मान दिया।