मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म को देख कर उमड रही भीड : नारायण लाल साहू
रायपुर : मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के निर्माता श्री डी एन साहु, श्री यू के साहू जी कसडोल विधानसभा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ में रहते हैं। वही मेरी मां कर्मा के लेखक श्री कोस्टेन साहू मुम्बई मे रहते हैं। जो कपिल शर्मा शो मे भी काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म के डायरेक्टर श्री मृत्युंजय सिंह, डी वो पी फिल्मांकन आरुषि बागेश्वर ने की है जो मुंबई से है।
ज्ञात हो कि मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म मे मां की आरती प्रसिद्ध गायिका आदरणीया अनुराधा पौडवाल की आवाज में है। ख्यातिप्राप्त गायन मे साधना सरगम ने अपने मधुर कंठ से मंत्रमुग्ध किया है।
पापकार्न फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से बने मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म भारत देश के सभी राज्यों में दिखाया जा रहा है। छत्तीसगढ राज्य प्रभारी, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक श्री नारायण लाल साहू के नेतृत्व में रायपुर के प्रभात टाकीज, सिटी सेंटर , अम्बुजा मॉल में मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म प्रदर्शित किया गया। इसे देखने के लिए शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री केसव राम साहू महासचिव उधों प्रसाद, उपाध्यक्ष रामबगस साहू, कार्यालय सचिव परमेश्वर जी, श्रीमती वंदना साहू, मालती साहू, हेमलता, चंपादेवी, पार्वती साहू, मालती साहू अपने अपने टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में फ़िल्म देखने गए।
दर्शकों से जानकारी लेने पर 95% लोगों ने फिल्म को पारिवारिक समाजिक धार्मिक के साथ साथ भेदभाव ऊंच नीच, भ्रष्टाचार को खत्म करने की शिक्षा प्रद बताया। वैज्ञानिक और आध्यात्मिक धार्मिक का सामंजस्य स्थापित किया गया। श्रद्धा भक्ति और समाजिक प्रेम सहयोग बनाएं रखने की सीख दिया है । यह जानकारी शहर जिला साहू संघ रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नारायण लाल साहू ने दिया।