Latest News

कर्मा जयंती के अवसर पर नवनिर्मित दुकानों का हुआ शुभारंभ : साहू समाज ने सौपे चांबी

रायपुर : विगत दिनों झेरिया साहू समाज देवपुरी रायपुर छत्तीसगढ ने कौशल्या विहार (कमल विहार ) में तैलिक समाज की आराध्य भक्त देवी संत शिरोमणी भक्त कर्मा माता जन्मोत्सव के अवसर पर देवपुरी समाज व्दारा कौशल्या बिहार में नवनिर्मित 16 दुकानों का सत्यनारायण कथा पूजन व माँ कर्मा की आरती कर दुकानों का उदघाटन किया तथा देवपुरी साहू समाज के आपसी सहयोग योगदान कर दुकान बनाने में मुख्य भूमिका रही उन्हें दुकानों की चाबी सोपा गया एवं कार्यक्रम मे उपस्थित जनों का स्वल्पाहार के साथ सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया ।

IMG 20240418 WA0021

समाज की इस प्रेरणास्पद पहल से समाज को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के साथ वेंकटेश अस्पताल के सामने चौक का नामकरण माँ कर्मा चौक चारों मुख्य रास्तों पर फ्लेक्स लगाए गए।

IMG 20240418 WA0017

मुख्य भूमिका झेरिया साहू समाज से डॉ. मन्तराम साहू सर्वश्री शिवराम साहू,सुशील साहू,काशीराम साहू ,भागवत साहू,ओकार साहू ,व्दारिका साहू आदि अनेक पदाधिकारी व सदस्यो की मेहनत व एकजुटता सामाजिक समरसता का परिणाम है। जो आज इतने बडे निर्माण कार्य को अंजाम देने मे सफल हुए। जिसमे हम लोगो को भी आमंत्रण पर श्री राजेन्द्र कु साहू व मुझे विष्णु साहू को शामिल होने का अवसर मिला ।

IMG 20240418 WA0020

एक छोटे से परिक्षेत्र मे समाजिक संगढन व पदाधिकारियो की सोच क्या होती है ये देवपुरी झेरिया साहू समाज ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर साहू समाज छत्तीसगढ के अन्य जिलो के सगढनो को आइना दिखा दिये। जो अपने को तेलियों में उच्चवर्ग का समझते है एवं अपने मौलिक नाम तक को छोड कर दिशाविहिन व पद की लालसा मे समाज को एक दैयनीय स्थिति मे खडा कर दिये ।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।

IMG 20240418 WA0018
IMG 20240411 WA0042 14
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *