तिल्दा ब्लाक कांग्रेस 1 मई को बोरे बासी खाकर बोरे बासी दिवस मनाया
तिल्दा नेवरा : नगर पालिका क्षेत्र में 1 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप मे मनाया । छत्तीसगढ़ अपनी कला संस्कृति और अलग खानपान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में बोरे बासी खाने को लेकर भी काफी मशहूर है।
इसी प्रकार कल 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील कीया था। क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ रही तब हर साल इस 1 मई के दिन को बोरे बासी दिवस के रूप में भी मनाया जाता था। जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मजदूरों की संख्या एक मंच पर उपस्थित होकर। बोरे बासी खाते रहे थे। उसी क्रम को बरकरार रखते हुए। इस वर्ष भी कांग्रेस के द्वारा बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया गया।
बता दें बीते कल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस दिवस को खास बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया ने पिछले साल से इसे बोरे बासी दिवस के रूप मना रहे थे । ऐसे में कल इस साल के मजदूर दिवस के अवसर पर तिल्दा नेवरा ब्लाक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में बोरे बासी खाकर। आम नागरिकों को उत्साह के साथ बोरे-बासी त्यौहार मनाया | वही सभी को बोरे बासी दिवस व मजदूर दिवस की बधाईयाँ भी दिगई।