नया सबेरा ज. क. स.व सब्जी मंडी व्यपारीयो ने शतप्रतिशत मतदान की शपथ ली
रायपुर 20 : आज सुबह रायपुर स्थित श्रीराम थोक सब्जी मडी समिति डुमरतराई मे पंजीकृत संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ के सदस्यो के साथ व्यपारियो व हमालो, बोझा वालीयो ने हाथ उठाकर अपने मताधिकार के साथ अपने आसपास लोगो को वोट देने व जागृत करने के लिए शपथ लिए । जिसमे मुख्य भूमिका श्री सुरजीत साहू ,चेतन साहू ,गिरिश साटोने तेली ,चेतन साहू ,राकेश वाधवानी ,सेवक भाई ,भावेश , राजा निर्मलकर,सुरेश,विष्णु साहू ,आदि सदस्यो के साथ महिलाओ मे स्वरसती साहू ,गगा साहू ,लक्ष्मी बाई ,सोना साहू ,सतोष सुरेश खिलावन , विक्की,अफजल,तीरथ, आदि अनेक सदस्य शामिल हुये ।
नया सवेरा छत्तीसगढ समिति के सदस्यो व्दारा अपने निंरतर आपसी सहयोग प्रयासो से अध्यक्ष श्रीमती लता साहू ,शोमा भटटर,सविता यदु ,लीना साव,निर्मला साहू ,श्री राजेन्द्र कु साहू ,अमित गुप्ता,डां रितेश साहू ,अजय साहू ,सुशील साहू ,आदि अनेक सदस्यो व्दारा बलौदाबाजार ,रायपुर के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रो मे समय समय पर जनकल्याण हितकारी कार्यो पर लोगो को जागृत करने के साथ शासन व पुलिस विभाग मे सहयोग कर नशा मुक्त समाज के साथ कैसर व वृध्दाआश्रम मे जाकर सहयोग करते रहना। यह जानकारी
विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।