श्री सीमेंट श्रमिको को मीलेगा ग्रेच्युटी पदोन्नति इंटक के हड़ताल से मांग हुआ पुरा
बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री रायपुर सीमेंट के श्रमिको के द्वारा इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में पीछले 15 दिन पहले प्रबंधन को चेतावनी पत्र दिया गया था। जिस पर प्रबंधन के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया।
बता दे कि इस बात को लेकर अपने मांगो को पुरा करने के लिए बीते कल 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सभी श्रमिक लामबंद होकर सभी के द्वारा हडताल किया गया था। जिसमे प्रबंधन को समझौता करना पडा। इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि अभी कागजी कार्रवाई व ठेकेदारों के द्वारा रिकार्ड निकलने तक ग्रेच्युटी के रूप एग्रेसिया दिया जायेगा। जो इस प्रकार से होगा।जो श्रमिक 5 से 10 वर्ष तक काम कर चुके हैं, उसे 25000 रूपये मीलेगा । जो 10 से 15 वर्ष काम कर चुके है, उसे 35000 रूपये मीलेगा। जो 16 से 20 वर्ष तक काम कर चुके हैं, उसे 45000 रूपये मीलेगा। वही जो श्रमिक 21 वर्ष से अधिक वर्षा तक काम कर चुके हैं, उसे 51000 रूपये मीलेगा।
गौरतलब हो कि इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि दुसरा मांग जो रहा वह श्रमिकों की ग्रेडेशन या पदोन्नति का है। जिसमे भी श्रीसीमेंट प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए। विभागों के अनुशंसा एवं आवश्यकता के अनुसार पदोन्नति व ग्रेडेशन किया जायेगा ।
इस प्रकार यहां के श्रमिको मे अपने मांगो को मनवाने मे सफलता हासिल कर लिया है। इसके लिए सभी ने खुशी जाहिर करते हुए। सभी ने एक-दुसरे को बधाईयाँ दे रहे हैं। वही इंटक यूनियन जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, की नारे लगाये गये।