Latest News
दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर राजनांदगाव पुलिस के हत्थे चढा
राजनांदगांव 20 अप्रैल : दो अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा।
आरोपियों के कब्जे से 40 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3.20.000 रूपये नगदी 1530 रूपये जुमला कीमती 3.21.530 रूपये किया गया जप्त।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल। आगे भी अवैध रूप से गांजा बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
विवरण इस प्रकार से है नाम आरोपी- 01 रमेश सेठी पिता नटवर सेठी उम्र 35 वर्ष साकिन अस्का थाना अस्का जिला गंजाम (उडीसा)।
- रूचिता कुमार गोड़ पिता तुगुर गोड़ उम्र 31 वर्ष साकिन प्लाट नं. 405 रूम नं. 01 कांशी नगर बमरोली रोड़ पांडेसरा जिला सूरत शहर गुजरात।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थो के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.04.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि राजनांदगांव बायपास के पास मेन रोड़ पर दो व्यक्ति गांजा रखकर बस का इंतजार कर रहे है, कि सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाॅफ के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर पकड़े। नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता 01 रमेश सेठी पिता नटवर सेठी उम्र 35 वर्ष साकिन अस्का थाना अस्का जिला गंजाम (उडीसा) 02. रूचिता कुमार गोड़ पिता तुगुर गोड़ उम्र 31 वर्ष साकिन प्लाट नं. 405 रूम नं. 01 कांशी नगर बमरोली रोड़ पांडेसरा जिला सूरत शहर गुजरात बताये। तलाशी लेने पर एक कपड़ा का लाईनदार सफेद काला रंग का थैला के अंदर 25.090 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी 950 रूपये तथा एक नायलोन का लाईनदार लाल पीला बैंगनी रंग का थैला के अंदर 15.610 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम 580 रूपये इस प्रकार कुल 40.700 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम 1530 रूपये जुमला किमती 3.21.530 रूपये मिला जिसे आरोपियों के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबुत पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। आरोपियो के खिलाफ अपराध क्र0 244/24 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आज दिनांक 20.04.2024 को दोनों आरोपियों को ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी बिक्री में संलिप्त लोागे के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, प्र0आर0 संदीप चैहान, जी0 सीरिल कुमार, आरक्षक रंजीत चौरसिया, रूपेन्द्र वर्मा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now