Chhattisgarh News

महासमुंद में वेकेशन पैकेज के नाम पर महाठगी ‘हैप्पी होम’ कंपनी करोड़ों लेकर फरार प्रशासन पर उठे सवाल

महासमुंद। वेकेशन पैकेज के नाम पर लोगों को सपने बेचकर ठगने वाली ‘हैप्पी होम’ कंपनी अब फरार हो चुकी है। इस कंपनी ने भोले-भाले निवेशकों को जमीन, गोल्ड कॉइन और फ्री एयर टिकट का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए और अब इसका कार्यालय बंद है, डायरेक्टर्स फरार हैं।

img 20250404 wa00448298694283085818970 - img 20250404 wa00448298694283085818970

प्रशासनिक मिलीभगत का खेल :

इस ठगी में प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। महासमुंद के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने लाखों रुपये की रिश्वत लेकर रजिस्ट्री को मंजूरी दी। पीड़ितों ने इस घोटाले की शिकायत कलेक्टर से की है और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।

img 20250404 wa00443216331348351082228 - img 20250404 wa00443216331348351082228

‘डिजायर ताज वेकेशन’ का नया अवतार? :

ठगी के इस खेल में नया मोड़ यह है कि इससे पहले बिलासपुर में ‘डिजायर ताज वेकेशन’ नाम की कंपनी पर भी दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब वही लोग ‘हैप्पी होम’ के नाम से महासमुंद में सक्रिय थे और 3, 5 और 6 साल के वेकेशन पैकेज का झांसा देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे थे।

कार्रवाई कब? जनता पूछ रही सवाल : अब जब कंपनी भाग चुकी है, तो सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब हरकत में आएगा? आखिरकार, कब तक ऐसी ठगी करने वाले सफेदपोश बेखौफ घूमते रहेंगे?

जनता से अपील – सतर्क रहें! :

ऐसी फर्जी कंपनियों के झांसे में न आएं, जो लुभावने वादे करके आपका पैसा ठगने का काम करती हैं। किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांचें और सतर्क रहें!

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles