Latest News

बस्तर के मतदान सामग्री को सभी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में किया गया सीलिंग

जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 20 अप्रैल : लोकसभा निर्वाचन के तहत बस्तर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 बस्तर के अंतर्गत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न होने के पश्चात इव्हीएम, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपेट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे.गणेशन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी विजय दयाराम के. की उपस्थिति में आज शनिवार को जगदलपुर के धरमपूरा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सीलिंग की कार्यवाही की गई।

IMG 20240420 WA0040
     मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरांत सभी मतदान दल 19 अप्रैल को रात्रि में वापस जगदलपुर पहुंच गए थे। मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर की मतदान सामग्री को शनिवार प्रातः नारायणपुर जिले के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार सुकमा जिले से जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मत पेटियां प्राप्त होने पर मौका मिलान कर सीलिंग की कार्यवाही को किया गया। 
IMG 20240420 WA0039

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरत कौशिक, एआर राणा, सुब्रत प्रधान, एसडीओपी दिलीप कोसले, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी और निर्वाचन दायित्व से अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0041
IMG 20240411 WA0042 21
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *