1 मई मजदूर दिवस को अंबुजा अडानी सीमेंट के मेन गेट मे जुटेंगे श्रमिक
बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के अंबुजा अडानी सीमेंट मे सक्रिय इंटक यूनियन के द्वारा आने वाले 1 मई मजदूर दिवस पर गेट मे एकत्रित होकर। मजदूर दिवस मनाये जायेगे ।
बता दे कि इसकी तैयारी के लिए यहां क्षेत्र के सभी इंटक यूनियन के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों की आवश्यक बैठक मे निर्णय लिया गया है। आयोजित की जाएगी। जिसमे में 1मई मजदूर दिवस अंबुजा अडानी सीमेंट के मेन गेट पर ही मनाया जायेगा। जीसकी तैयारी की जा रही है। जिसमें सभी श्रमिको यूनियन पदाधिकारियों की उपस्थिती होना अनिवार्य कहां गया है।
ज्ञात हो कि अंबुजा अडानी संयंत्र रवान के समक्ष माँग पत्र दिया गया था, उसे चर्चा एवं ठेका श्रमिक को अप्रेल में वेतन वृद्धि होना था। उस पर मैनेमेंट को लेटर दिया गया था। अभी तक मैनेजमेंट का जवाब नहीं आया है। उस पर चर्चा ,एवं ठेका श्रमिक मजदूरों को विशेष भत्ता ,और 20%बोनस दिया जाय उस पर चर्चा। उसके साथ पुराने मजदूरों से पुलिस वेरिफिकेशन मगाया जा रहा है इसके बारे में चर्चा। आदि इस बैठक में आवश्यक चर्चा किया जाना है। इस मीटिंग में इंटक यूनियन के सभी सदस्यो की उपस्थिति अनिवार्य है।