Latest News
खपरी एटक यूनियन भारत गैस खपरी बंजारी मे मजदूर वर्ग मना
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम खपरी बंजारी के गैस संयंत्र के यूनियन सदस्यों द्वारा 1मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर यहां के भारत गैस के श्रमिको द्वारा शरबत और चना बाटा गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम के अवसर पर एटक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री राजू लाल श्रेष्ठ की अध्यक्षता में एटक यूनियन के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष किशोर नायक, कार्यकारणी अध्यक्ष सालिकराम कन्नौजे, सहसचिव पुनाराम पाल , कोषाध्यक्ष मोरजध्वज , ग्राम के युवाओं को प्रेरित करने वाले यशवंत कन्नौजे, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सागरवंशी एवँ एटक यूनियन के सभी सदस्यों ने मजदूर दिवस समारोह में उपस्थित रहे ।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now