Latest News

अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान इंटक यूनियन ने मजदूर दिवस मनाया

बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के अंबुजा अडानी सीमेंट मे इंटक यूनियन के द्वारा के द्वारा आज 1 मई को कार्यालय में इकट्ठा होकर मजदूर दिवस मनाया गया । मैनेजमेंट को कई बार लिखित माँग पत्र इंटक यूनियन के द्वारा दिया गया था। जिसे लेकर मैनेजमेंट को 15 दिनो तक समय दिया गया है माँग पूरा नहीं होने पर 15/05/2024 से मजदूर जायेगे हड़ताल पर।

IMG 20240501 WA0000

मजदूर का प्रमुख माँग
1पेकिंग प्लांट मजदूरों का शिफ्ट डिउटी ,
2 पैकिंग प्लाट मजदूरों को रैक नहीं लगने पर या सीमेंट नहीं आने पर सफ्लाई रेट देना
3 ठेका श्रमिको का वार्षिक वेतन वृद्धि करना
4 ठेका श्रमिक को विशेष भत्ता
5 ठेका श्रमिकों को भी 20% बोनस दिया जाय
6 पुराने जो ठेका श्रमिक है उससे पुलिस वेरिफिकेश ना मगा जाय ।
7 पैकिंग प्लांट T.C.जैन एसोसिएट ठेका श्रमिक 4 मजदूर के ऊपर झूठा उठा आरोप लगा कर मजदूर को सेवा मुक्त कर दिया गया है। जिसे तत्काल काम में वापस बुलाया जाय।
8 नया पंचिग बनाने के बाद ,नया ज्वाइनिंग डेट दिखाना। जो की पुराने मजदूर को धोखे में रख कर गुमराह किया जा रहा है।
पहले भी मैनेजमेंट को कई बार आवेदन प्रतिवेदन दिया गया था जिस पर आज तक मैनेजमेंट कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ऊपर से ठेका श्रमिक मजदूर के ऊपर दबाव बनाया जाता है जिसे लेकर मजदूरों में बहोत जयदा आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

IMG 20240501 WA0001

अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान को 15 मई तक का समय दिया गया है अन्यथा ,15/05/2024 को इंटक यूनियन के द्वारा टूल डाउन धारणा प्रदर्शन किया जायेगा ।

            इंटक यूनियन पदाअधिकारी एवं सदस्य जो उपस्थित रहे। उन्मे

संरक्छक – थनवार वर्मा
उपा अध्यक्छ – चेतेंद्र वर्मा
महा सचिव – राधेश्याम भतपहरे
सचिव – गोकरण साहू ,मोहन साहू
कोसा अध्यक्छ – टाकेश्वर साहू
प्रचार मंत्री – दौलत राम धुरू
संगठन सचिव – गोविन्द राम साहू
कार्यकरणिय सदस्य – अशोक साहू डागेश साहू ,तिहारु ,ललित वर्मा ,आबित खान ,आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी इंटक यूनियन के अध्यक्ष चेतेंद्र वर्मा ने दिया।

IMG 20240501 WA0100
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *