जगन्नाथ मंदिर स्थापना के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित
किरन्दुल : किरन्दुल श्री राघव मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापना व विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा जगन्नाथ धाम पुरी से पहुंचें पंडाओं पंडित रमेश चन्द्र मिश्रा, मनोरंजन दास,सरोज कुमार सतपथी,महेश्वर दास,विद्याधर दास,प्रताप कुमार दास,प्रशांत कुमार दास,सुमन पंडा, रमाकांत दास, शिवासिस मिश्रा,पवित्र कुमार दास एवम मंदिर मुख्य पंडित दीपक कुमार पंडा द्वारा की जा रहीं हैं।
वही 7 मई से 12 मई तक विविध कार्यक्रम आयोजित की जा रहीं हैं।दिनांक 9 मई प्रातः 05 से 24 प्रहरी नाम संकीर्तन आरम्भ की गई जो 72 घंटे तक चलेगी। जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आर सी नाहक,सचिव देवराज लेंका ने बताया प्रातः 08 बजे यज्ञशाला संस्कार,प्रातः 10 बजे सूर्य पूजा,प्रातः 11 बजे गौ पूजा, अपराह्न 03 बजे ध्यानाधिबास एवं अपराह्न 3.30 बजे यज्ञ प्रारम्भ होगा।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मोहंती,विपिन महाराणा,सुधीर प्रधान,शैलेश रथ,ब्रजेश मिश्रा एवम श्रद्धालुगण उपस्थित थे।