ये जीत है मोदी की गारंटी की,ये जीत है भाजपा पर जनता के अटूट विश्वास की: विकास
तिल्दा नेवरा: आज विधानसभा सभा उपचुनाव का परिणाम घोषित हो चुका। जिसमे रायपुर में पूर्व रायपुर सांसद वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रहे सुनील सोनी जी के अप्रत्याशित जीत दर्ज किया गया। इस परिणाम से छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखावानी ने भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी जी के इस जीत पर बधाई दीया एवं अपार हर्ष व्यक्त किया।
बता दे कि नगरपालिका उपाध्यक्ष भाजपा के कर्मठ नेता व सुप्रसिद्ध समाजसेवी विकास सुखवानी जी ने कहा कि जितना कांग्रेस को वोट नहीं मिला है। उससे अधिक मतों से तो भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी जी जीते हैं। इस ऐतिहासिक जीत के लिए रायपुर दक्षिण की जनता का सहृदय आभार प्रकट किया है विकास सुखवानी जी नगरपालिका उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा ने।
वही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी जी के प्रचंड मतों से जीत पर उनको भी बहुत-बहुत बधाई एवं ढेरसारी शुभकामनाएं दीं । पुनः अपार प्रेम और आशीर्वाद के लिए रायपुर दक्षिण की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार, अभिनंदन विकास सुखावानी नगर पालिका उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा के द्वारा किया गया ।