लाटरी ड्रा के द्वारा क्लास वन के बच्चों का चयन किया गया
तिल्दा नेवरा : शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी प्रियदर्शनी स्वामी आत्मानंद स्कूल उत्कृष्ट माध्यम अंग्रेजी के क्लास वन के लिए बच्चों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया | जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वह अतिथियों का स्वागत किया गया | इसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया |जिसमें कुल आवेदन 179 प्राप्त हुआ था | जिसमें लॉटरी के द्वारा 50 बच्चों का चयन किया जाना था | जो आज लॉटरी के द्वारा पालकगण की उपस्थिति में किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार महोदय ज्योति मशयारे, तिल्दा ब्लाक बीआरसी सर, संतोष कुमार शर्मा, प्रिंसिपल दुष्यंत सोनी , पालक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, व शिक्षकों के साथ पलकगण भी उपस्थित थे | जिन बच्चों का चयन लॉटरी के द्वारा हुआ है | उनके नाम निम्नलिखित है |
1, खिलेश्वरी पटेल पिता राधेश्याम पटेल
2, निकिता यदु पिता भूषण लाल यादव
3, रिंकी पिता संतोष कुमार नेताम
4, सुप्रिया गुप्ता पिता राजेश
5 , ओजस्वी वर्मा पिता राजेंद्र कुमार वर्मा
6, सौम्या साहू पिता शैलेंश कुमार साहू
7, मीनाक्षी पिता हूब लाल
8, रेणुका यादव पिता गिरीश यादव
9, सुहानी यदु पिता टिकेश्वर यदु
10, रेणुका शर्मा पिता दशरथ शर्मा
11, नव्या गेंन्द्रे पिता ओमकार गेंन्द्रे
12, धानी ध्रुव पिता टीकू राम ध्रुव
13, चारुलता साहू पिता पोषण लाल साहू
14, अवनी बघेल पिता संदीप बघेल
15, बेबो खान पिता जावेद खान
16, मीनाक्षी पटवा पिता खिलादी पटवा
17, ओमान्या निषाद पिता सतीश निषाद
18, कनीज फातिमा पिता सकलेन राजा
19, पूर्वी वर्मा पिता राम प्रसाद वर्मा
20, मेहर तहलवानी पिता गुलाबचंद तहलवानी
21, भावना वैष्णव पिता एल टी प्रकाश वैष्णव
22, भूमिका साहू पिता दिलीप साहू
23, रुचिका साहू पिता खेमन लाल साहू
24, अंशिका पांसे से पिता संदीप कुमार पांसे
25, जिया वर्मा पिता संतोष कुमार
26, टिकेश्वर निषाद पिता नरेंद्र निषाद
27, अनुरुद्रा नेताम पिता किशन कुमार नेताम
28, हर्ष पिता मुकेश साहू
29, ओम निर्मलकर पिता त्रिलोक निर्मलकर
30, मयंक साहू पिता शिव कुमार साहू
31, भूवेश कुमार साहू पिता ओंकार प्रसाद साहू
32, अनमोल वर्मा पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा
33, जशिक वर्मा पिता अमित कुमार वर्मा
34, प्रशांत पिता टेकराम
35, चंद्र प्रकाश निषाद पिता मंगलुराम निषाद
36, युगन्त साहू पिता अलग साहू
37, होमेश वर्मा पिता राजेंद्र वर्मा
38, मनोज देवर पिता बबलू देवर
39, तीरथ देवर पिता बादशाह देवर
40, तूपेश कुमार केवट पिता अजय कुमार केवट
41, मोकेश साहू पिता कृष्णा साहू
42, दक्ष कुमार सोनवानी पिता सूरज कुमार सोनवानी
43, तरुण बघेल पिता तीरथ बघेल
44, प्रवीण कुमार पिता तेजराम निषाद
45, चंद्र कुमार यदु पिता अशोक यदु
46, रणवीर जोशी पिता सोनू जोशी
47, डोमन वर्मा पिता राजकुमार वर्मा
48, विवन अग्रवाल पिता मिथुन अग्रवाल
49, नयानक रजक पिता जयदेव रजक
50, अयान कोसले पिता मुकेश कोसले आदि का रहा।