Chhattisgarh News

जनपद उपाध्यक्ष ने चलाया स्वच्छता अभियान

महासमुंद (सुरोतीलाल लकड़ा) – महासमुंद से लगा समीपस्थ ग्राम बेलसोंडा में महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर के साथ साथ स्वागत द्वार तालाब पचरी विद्यालय के पास अनेकों स्थान पर अपने टीम के साथ सुबह से जाकर साफ-सफाई काम में जुड़ गए। चंद्राकर जी का कहना है कि उनके सशक्त नारी शक्ति टीम बनी है जिसमें केवल सेवा भाव है ।

img 20250413 wa00555995343832269768482 - img 20250413 wa00555995343832269768482

कोई भी विशेष दिवस पर हमारी टीम सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वछता अभियान चलाती है । एवं लोगों को संदेश भी दिया जाता है की अपने आसपास को स्वच्छ रखने का जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है हम सभी के सहभागिता से ही हमारे गांव शहर राज्य देश स्वछ हो सकता है। और आगे बताती है की हमारी टीम वास्तविक रूप से वा सेवा भाव से काम करती है । इस कार्यक्रम में नारी शक्ति टीम श्रीमती शीलू चंद्राकर सरला चंद्राकर जमुना धीवर केजा धीवर राम बाई धीवर क्रांति चंद्राकर डीगेश्वरी महिलांग पंच शिव यादव किशन यादव वा अन्य ग्रामीण साथ रहे ।

img 20250413 wa00561071892531146128711 - img 20250413 wa00561071892531146128711
img 20250413 wa0057532689947742375154 - img 20250413 wa0057532689947742375154

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles