टैकर संचालक ने किया दुर्व्यवहार निवेदन पर भी नहीं किया पियाऊ घर में जल की पुर्ति : ओमप्रकाश सिंह चौहान
तिल्दा नेवरा : यहा के नगरपालिका परिषद तिल्दा नेवरा क्षेत्र में संचालित सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ” संजीवनी रक्तदाता संघ ” द्वारा विगत 20 वर्षो की तरह। इस वर्ष भी पिछले दिनों सार्वजनिक पियाऊ घर का शुभारंभ कोटा रोड मुक्ति धाम के समक्ष किया गया है। जिससे गर्मी की चिलचिलाती धूप में आम नागरिकों एवं राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराया जा सके ।
बता दे कि पुरे नेवरा में पिछले वर्षों की भांति यहां इस वर्ष भी भीषण गर्मी के चलते आसपास के नलकूपों का जल स्तर गीर चुका है। जिसके चलते ही यहां के नि:स्वार्थ भाव से जन हितैषी सेवाओं को करते आरहे। संजीवनी रक्तदान संघ द्वारा प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है। लेकिन उसमे में पानी भरने के लिए सेवकों को भारी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिसको लेकर संस्था के समर्पित अध्यक्ष द्वारा पीनी की पुर्ति के लिए नगर पालिका के टैंकर संचालक को मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया। जिसमे की प्रतिदिन किसी भी टाइम पियाऊ घर में टैंकर भिजवा कर, बाकी जगहो के जैसा यहां के प्याऊ घर मे भी पानी उपलब्ध करा दे।
ज्ञात हो कि इसके जवाब में यहां के नगरपालिका के टैंकर संचालक द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए। पानी देने से साफ मना कर दिया गया। इस प्रकार इससे यह साबित होता है। कि यहां के पालिका अधिकारीयो के द्वारा इन कर्मचारियों को पुरी ढील दिया गया है। यहां पानी और बहुत सी बातो को लेकर अवगत कराया जाता रहा है। पर यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगता है।
गौरतलब हो कि इस मामले पर संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि तिल्दा नेवरा मे हमारे संस्था जैसी और कई संस्थाएं हैं। जो गर्मी के दिनों में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए पियाऊ घर की व्यवस्था रखते हैं। किंतु नगर पालिका प्रशासन के टैंकर संचालकों द्वारा इस प्रकार का दुर्व्यवहार और पानी की व्यवस्था न कर पाना जनहित के लिए उचित नहीं है ।
इस पर ओमप्रकाश सिंह चौहान ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन किया है। कि यहां के टैंकर संचालकों के बात करने का सलीखा बताये। वही उनके इस बर्ताव के लिए उनके ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए। उन्हें दिशा निर्देश दें एवं सहयोग करते हुए। इस भीषण गर्मी में जन हितैषी कार्यों को बढ़ावा दें। जिससे आम जनों को कोई तकलीफ ना हो।