
महासमुंद (सुरोतीलाल लकड़ा) – जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी जितेन्द्र चंद्राकर ने बेलस़ोंडा में चल रही पंच दिवसीय रामायण में अपने सास ससुर के स्मृति पर भक्तजनों को खीर पुडी प्रसाद अपने हाथों से वितरण किया।

चंद्राकर जी ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा की हम महिलाऐं दो परिवार को जोड़कर प्रेम स्नेह भाव से चलते हैं। पहले बेटी बनकर माता पिता के आदर्शों से चलते हैं शादी के बाद पति के घर में माता पिता से मिले संस्कारो से अपने ससुराल को सींचते हैं सास ससुर को माता पिता व देवर ननंद को भाई बहन के रूप में अपने परिवार को जोड़कर संजोग कर रखने की हमारी जिम्मेदारी है। कोई भी मेरे सेवा भाव कार्य होती है तो माता पिता के आशीर्वाद बिना सफल नहीं होती ।

स्व. दाऊ चंद्रीका प्रसाद चंद्राकर जी स्व. माता श्रीमती कुंती चंद्राकर जी के स्मृति पर प्रसाद वितरण हुआ है।इस कार्यक्रम में बेलसोंडा के पंचगण वा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।