Chhattisgarh News

मजदुर किसान संघर्ष समिति द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया

तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा मे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती किसान नेता राजु शर्मा के नेतृत्व मे धूमधाम से मनाई गई। वार्ड क्रमांक चार मे स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
किसान नेता राजु शर्मा ने कहा कि आज हम जो लोकतन्त्र मे जीवन यापन कर कर है वो बाबा साहेब कि देन है आज हमे जो लड़ने ,संघर्ष करने कि ताकत दी है बाबा साहेब कि सविंधान कि देन है आयोजित कार्यक्रम में सभी ने समता और समानता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि आज पुरा देश बाबा साहेब के नाम से ही गर्व महसूस करता है क्यो कि दलित व पिछडो के लिए बाबा साहेब एक मसीहा के रूप मे काम किया व सभी धर्म और जाति के लिए सामान अधिकार दिए है।

img 20250414 wa00161261745870866534849 - img 20250414 wa00161261745870866534849


बाबा साहेब के संवैधानिक मूल्यों को याद किया सभी प्रकार के भेदभाव को भुलाकर देश की एकता और प्रगति के लिए काम करना है। सभी को बाबा साहेब के दिए समता, समानता और सुरक्षा के मूल्यों के बारे में जागरूक किया। मजदुर नेता सेवक दास ने कहा कि अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे मजदुर नेता सोमकांत निर्मलकर ने कहा कि जिन्होंने भारत में छूआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका मानना था कि अस्पृश्यता को हटाए बिना राष्ट्र की प्रगति नहीं हो सकती है। लोग उन्हें बाबासाहेब कहकर बुलाते थे। बाबासाहेब ने भारत के संविधान निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें संविधान का जनक भी कहा जाता है।


अजय चौकसे ने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता है। उन्होंने देश के लिए ऐसा संविधान तैयार किया, जिसमें सभी को समान अधिकार, न्याय और स्वतंत्रता मिले – चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से हो। राम कुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, दलितों की शिक्षा, और सामाजिक समानता के लिए कई काम किए। उन्होंने कहा था – ‘शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा, वह दहाड़ेगा।’ यह उनके विचारों की ताकत को दिखाता है। उनके विचारों की आधुनिकता का अंदाज़ा उनके विचारों से लगाया जा सकता है।

मजदुर किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब के सामाजिक समरसता के संदेश को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। सभी ने एकजुट होकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता जताई।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप किसान नेता राजु शर्मा ,मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा ,सोमकांत निर्मलकर,सेवक दास बर्मन ,अजय चौकसे, अरविन्द छत्रीय, नीलेश,रामकुमार वर्मा ,वेद राम पाल , विद्या यादव ,प्रेम कौशले,दिलीप ध्रुव,दीपक यादव, शरद राजपूत,दिलिप,गिरिश बंजारे उपस्थित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles