
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम चांपा मे आज औद्योगिक विस्तारीकरण के लिए जनसुनवाई सम्पन्न शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज
राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड चांपा कोटा
जब-जब भी कोई नया उद्योग लगता है या उद्योगों का विकास की बात होने लगती है। तब कुछ स्वार्थी तत्व इसका विरोध भी करते हैं। किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन और ग्रामीणों की सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप उद्योग का विकास भी होता है। इसके साथ-साथ औद्योगिक घराना भी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हैं।

इसी क्रम में आज ग्राम कोटा चापा में खुलने वाले राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड को जनसुनवाई अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल की उपस्थिति में ग्रामीणों की भारी मात्रा में उपस्थिति के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे स्थानीय जनप्रिनिधियो ने कहा की कारखाना लगेगा तो अच्छी बात यह है कि इसमें महिलाओं को भी रोजागार मिलेगी। खुलने वाले इस फैक्ट्री से रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ेंगे। क्योंकि हजारों परिवार यहां नौकरी करने के लिए आएंगे। तो निश्चित उनके रहने से अन्य काम धंधा बढ़ेगा।कारखाने के भीतर ही माली, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मेंटिनेंस, मेस आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं से रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्रीय ग्रामीणों के फैक्ट्री में योग्यता अनुसार काम मिलेगा। वही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही है ।
अवगत हो कि इन सभी बातों को देखते हुए। जनप्रतिनिधियों और ग्रमीणों ने राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड का समर्थन किया।