Economy News

राधे शक्ति स्पंज एवं पावर लिमिटेड की जन सुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम चांपा मे आज औद्योगिक विस्तारीकरण के लिए जनसुनवाई सम्पन्न शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज
राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड चांपा कोटा
जब-जब भी कोई नया उद्योग लगता है या उद्योगों का विकास की बात होने लगती है। तब कुछ स्वार्थी तत्व इसका विरोध भी करते हैं। किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन और ग्रामीणों की सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप उद्योग का विकास भी होता है। इसके साथ-साथ औद्योगिक घराना भी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हैं।

img 20250416 wa00256782989533551411586 - img 20250416 wa00256782989533551411586

इसी क्रम में आज ग्राम कोटा चापा में खुलने वाले राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड को जनसुनवाई अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल की उपस्थिति में ग्रामीणों की भारी मात्रा में उपस्थिति के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे स्थानीय जनप्रिनिधियो ने कहा की कारखाना लगेगा तो अच्छी बात यह है कि इसमें महिलाओं को भी रोजागार मिलेगी। खुलने वाले इस फैक्ट्री से रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ेंगे। क्योंकि हजारों परिवार यहां नौकरी करने के लिए आएंगे। तो निश्चित उनके रहने से अन्य काम धंधा बढ़ेगा।कारखाने के भीतर ही माली, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मेंटिनेंस, मेस आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं से रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्रीय ग्रामीणों के फैक्ट्री में योग्यता अनुसार काम मिलेगा। वही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही है ।

अवगत हो कि इन सभी बातों को देखते हुए। जनप्रतिनिधियों और ग्रमीणों ने राधे शक्ति स्पंज एंड पावर लिमिटेड का समर्थन किया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *