Chhattisgarh News

नेवरा के वार्ड में शुलभ शौचालय निर्माण का विरोध वार्डवासीयो के द्वारा किया गया

तिल्दा नेवरा : नगर मे वार्ड नम्बर 6 बाजार पारा मे यहां के वार्ड वासीयो के द्वारा शुलभ शौचालय निर्माण का विरोध किया गया। वार्ड वासीयो का कहना है कि पहले से ही पास मे दो शुलभ शौचालय भवन का निर्मान किया जा चुका है। जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। उस पर ताला लगा के रखा गया है। वही और नए शुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

img 20250416 wa00226566944916155926722 - img 20250416 wa00226566944916155926722

बता दे कि वार्डवासीयो के अनुसार यहा सामुदायिक भवन कि जरूरत है। जिसमे सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के कार्यक्रम मे आसानी संपन्न होगी। क्योकी अधिकतर परिवार गरीब वर्ग से आते है। जिनके पास रहने के लिये छोटे छोटे घर है। पास मे लगे मछली मार्केट का प्रबंध भी ठीक से नहीं किया जा रहा। मार्केट मे गाड़ी कि पारकिंग कर दि जाती है। जिससे मछलि विक्रेता को परेशानी होती है।

ज्ञात हो कि यहां के वार्ड वासीयो के द्वारा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी को मदद कि गूहार लगाइ गई। जिसे बडी गंभीरता से लेते हुए। जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष तेजराम देवांगन का कहना है कि , नगरपालिका तिल्दा नेवरा का भ्रस्टाचार सामने आ रहा है। आम जनता के टेक्स के पईसा को बंदरबांट करके। वे बोर खनन एवं शुलभ शौचालय भवन का निर्माण करके कर रहे है। जबकी यहा सबसे ज्यादा पानी कि किल्लत है। जहां इसके 100 मीटर के अंदर मे सात बोर किया जा चुका है। जीसमे पानी नहीं निकलता है। जिसके लिए पानी की पाईप लाईन बिछा के समस्या का निदान किया जाना चाहिये। जीसका भी विरोध किया जा रहा है।

img 20250416 wa00215080102494741339779 - img 20250416 wa00215080102494741339779

इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर जीनका उपस्थित रहा। उन्मे राकेश साहू, पूर्णिमा साहू , प्रदीप साहू , कमलेश साहू,साजन निषाद, दुर्गेश सेन, टेकराम साहू , अक्कूडान, मनिष, माया, ज्योती, तिजन,सीमा ,पायल, रानू,गौरी ,सपना , मनिशा,एवं वार्ड वासी रहे ।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles