Latest News
मंत्री टंकराम वर्मा ने धमतरी मे 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास करके मानाया
धमतरी : “योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः” – अर्थात् चित्त की वृत्तियों को नियंत्रित करना ही योग है। मंत्री टंकराम वर्मा।
आज 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा धमतरी के हरदिया साहू समाज भवन, धमतरी में प्रातः योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग तन-मन दोनों को स्वस्थ रखने, आत्मा को परमात्मा से जोड़ने और सकारात्मकता के साथ जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए परम् आवश्यक है।
योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएँ…स्वस्थ रहें मस्त रहें।
इस अवसर पर यहां के योगार्नथियो द्वारा योग के साथ अनेक प्रकार की करतब दिखाकर यहा उपस्थित लोगों का मनोरंजन के साथ योग शिक्षा भी दिये। इस आयोजन में बहुत से लोगों की सहभागिता रही।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now