Latest News

अरविंद केजरीवाल फिर गिरफ्तार कोर्ट ने भेजा तीन दिन की CBI रिमांड पर

दिल्ली : केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं।दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर बड़ा झटका लग गया । राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

IMG 20240626 WA0045

बता दे कि शराब घोटाले में अभी भी धीरे हुए हैं केजरीवाल। जिसके चलते CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून, बुधवार को औपचारिक रूप से पनन: गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए अदालत से केजरीवाल को पांच दिन के लिए एक बार फिर हिरासत में भेजने की मांग की थी।

ज्ञात हो कि कोर्ट का कहना है कि रिमांड के दौरान कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन उनसे 30 मिनट और उनके वकील को हर दिन उनसे 30 मिनट मिलने की इजाजत दी थी। अदालत ने उन्हें रिमांड के दौरान अपनी दवाएं और घर का बना खाना खाने की भी अनुमति दी।

केजरीवाल ने अदालत से कहा, मीडिया में CBI सूत्रों के हवाले से ये दिखाया जा रहा है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है। मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, AAP निर्दोष है। मैं निर्दोष हूं।
उन्होंने कहा उनकी पूरी योजना मीडिया के सामने हमें बदनाम करने की है। कृपया ध्यान दें कि ये सब बातें सीबीआई सूत्रों के माध्यम से मीडिया में प्रसारित की गई हैं।जो गलत है।

गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि CBI इस मामले को सनसनीखेज बना रही है। उन्होंने कहा इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। ये सभी अखबारों की हेड लाइन होंगी। उनका मकसद मामले को सनसनीखेज बनाना है। हालांकि, CBI का पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर दलील दी थी और एजेंसी के किसी सूत्र ने कुछ नहीं कहा था। न्यायाधीश ने कहा कि मीडिया किसी सुर्खी को प्रमुखता देती है। उन्होंने कहा, “मीडिया को इस मामले में नियंत्रित करना बहुत ही मुश्किल है।

CBI ने केजरीवाल की हिरासत मांगने के लिए अदालत में दाखिल अर्जी में कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है। एजेंसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का सबूतों और मामले के अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराने की भी जरूरत है। इस तरह अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से फंसे हुए हैं।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *