Latest News
निलेश मानिकपुरी शिंदे गुट छोड़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे का थामा हाथ बने जिला मिडिया प्रभारी
पलारी : शिवसेना जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ में एकनाथ शिंदे गुट छोड़ कर उद्धव बालासाहेब ठाकरे वाली शिवसेना में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार जी ने निलेश मानिकपुरी को भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश किया। साथ ही निलेश मानिकपुरी को जिला मिडिया प्रभारी का दायित्व देते हुए। नियुक्ति पत्र जारी किया व हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को लेकर लगातार आम जन के हितार्थ समर्पित रहने की बात कही ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार प्रदेश सचिव संजय नाग प्रदेश सचिव कामगार सेना संतोष मार्कण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष कामगार सेना बल्लु जांगड़े शन्नी देशमुख साई प्रजापति बिट्टू यादव आंनद तिवारी खिलावन साहु आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now