Latest News

मवेशिवों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल पुलिस ने गावों में चलाया जागरूकता अभियान

तिल्दा नेवरा : रेल्वे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के प्रभारी डी के शास्त्री के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक बीरबल सिंह चौकी तिल्दा नेवरा के क्षेत्राधिकार में प्रधान आरक्षक आर आर आहेर के साथ लेवल क्रॉसिंग गेट क्रमांक 398 किलोमीटर संख्या 791/10 के पास बसे ग्राम तिल्दा बस्ती जाकर जन प्रतिनिधियो से कैटल रन ओवर के संबंध में समन्वय किया।

IMG 20240627 WA0011

वही उक्त ग्राम के आम जनो को उक्त किलोमीटर के पास एकत्रित कर उन्हें कैटल रन ओवर होने के सम्बंध की घटनाओ में जागरूक किया एवम अपने मवेशिवों को रेल लाइन के पास नहीं छोड़ने तथा घर पर रखने हेतु समझाइए दिया साथ ही केटल रन ओवर घटना से ही रहे नुकसान में ट्रेन के एक्सीडेंट होने और रेल यातायात प्रभावित होने से रेल राजस्व के नुकसान के बारे में बताया गया l

इस प्रकार की घटनाओं मे सम्मिलित मवेशी मालिक के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई l आर पी एफ तिल्दा द्वारा लगातार इस बाबत जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम में रेल लाईन के किनारे बसे सभी गांव के सरपंचों से पत्राचार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *