Latest News

राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

बलौदाबाजार 3 जूलाई : राजस्व मंत्री ने की जिले में जारी राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम की प्रशंसा,पूरे राज्य के लिए बना रोल मॉडल। सयंत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने बनेगी रणनीति। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने क़े निर्देश।

IMG 20240703 WA0034


छत्तीसगढ़ शासन क़े राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व विभाग क़े कार्यो को संवेदनशील एवं गंभीर बताते हुए त्वरित निराकरण कर लोगों में विभाग क़े प्रति विश्वास जगाने तथा अपने कार्यो से विभाग की छवि बेहतर बनाने कहा। उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल पर जिले में चल रहे राजस्व पखवाड़े की सराहना करते हुए इसे पूरे प्रदेश क़े लिए एक प्रेरणास्रोत बताया और पूरे प्रदेश में 5 से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शुरू करने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी विभाग अच्छा काम करके जिले का नाम रोशन करें।

IMG 20240703 WA0033

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा की राजस्व विभाग में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे बहुत ही छोटे -छोटे कार्य होते है जो हर किसी से जुडा होता है। इन कामों का निपटारा समय पर कर दिया जाए तो लोगों में राजस्व विभाग क़े प्रति जो नज़रिया है वह सकारात्मक हो सकता है। पहले एक गांव को चिन्हांकित कर राजस्व विवादमुक्त ग्राम बनाएं। ऐसे ग्राम क़े पटवारी आरआई को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात में जिले क़े नदी- नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। इससे निपटने क़े लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने क़ृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को खाद -बीज़ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। खेत में पानी भरने से धान खराब होने पर किसानों को निःशुल्क बीज प्रदाय करें।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की संख्या जिले में अधिक है सभी वंचित किसानों को सम्मान निधि में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करें।

मंत्री श्री वर्मा ने जिले में रोजगार की स्थिति की समीक्षा करते हुए बड़े सीमेंट सयंत्रों एवं खदानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलबध कराने के लिए जिला रोजगार अधिकारी, उद्योग अधिकारी एवं खनिज अधिकारी को सयंत्रो क़े अधिकारियों से समन्वय कर रणनीति बनाने क़े निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नया सयन्त्र शुरू हो रहा है उसमें अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाएं। संयंत्र में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सयंत्रो क़े द्वारा संचालित खनन इकाईयों में भी युवाओं को नियोजित कराएं। उन्होने अग्निवीर भर्ती में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने क़े लिए प्रेरित करने तथा कैरियर मार्गदर्शन एवं कोचिंग की व्यवस्था करने कहा।

राजस्व मंत्री ने सडक एवं अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाय अंतर्गत निर्मित कुछ सड़कें बहुत जल्द ख़राब होने की बात सामने आ रही है, ऐसे सड़को क़े निर्माणकर्ता ठेकेदारों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बलौदाबाजार बाई पास निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द शुरू करने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल भवनों क़े जीर्णोद्धार, अतिरिक्त कक्ष निर्माण क़े लिए शेष स्कूलों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव विभाग को भेजनें तथा एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। बैठक में राजस्व मंत्री ने एजेंडा अनुसार विभिन्न विभागों क़े कार्यो का विस्तार से समीक्षा कर जरुरी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने राजस्व मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चिचत करने क़े निर्देश सभी विभाग क़े अधिकारियो को दिए। उन्होने विभागीय योजनाओं क़े क्रियान्वयन में तेजी लाने क़े भी निर्देश दिए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, स्काउट गाइड क़े प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *