भटभेरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बच्चों को कराया गया न्योता भोज
सुहेला : नए शिक्षा शत्र के प्रारंभ के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, व पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल में संयुक्त रूप से नौनीहाल प्रइवेसी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया।
शाला प्रवेश के पहले ही दिन स्कूल खुलना के बाद बच्चों में उत्साह और खुशी देखा गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को स्कूल में टीका लगाकर स्वागत किया। वही मुंह मीठा कराया गया। बच्चों को उत्साह के साथ शाला प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने निशुल्क किताब और स्कूल गणेवैश भेंट किया गया। भटभेरा में शाला प्रवेश उत्सव के बाद बच्चों को कराया गया न्योता भोज। नए शिक्षा शत्र के प्रारंभ के अवसर पर ही शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, व हाई स्कूल में संयुक्त रूप से ही। नौ नीहाल स्कूल प्रवेसी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया।
बता दे कि स्कूल खुलना के बाद बच्चों में उत्साह और खुशी दिखी। वही इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने बच्चों को स्कूल में टीका लगाकर मुंह मीठा कराया बच्चों को उत्साह के साथ शाला प्रवेश किया गया। इस दौरान उन्होंने निशुल्क किताब और स्कूल गणेवैश भी भेंट किया गया। साथ ही इस अवसर पर ग्राम की शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य सरपंच ,बेदिन बाई साहू रामकुमार साहू महेश साहु ममता राव मीना साहु म़ंजु साहु गुलाब वर्मा साहू प्रेम सिंह धुव ओम प्रकाश साहू प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्राम की शाला प्रबंधन समिति सरपंच ,बेदिन बाई साहू रामकुमार साहू महेश साहु ममता राव मीना साहु म़ंजु साहु गुलाब वर्मा साहू प्रेम सिंह धुव ओम प्रकाश साहू प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।