Chhattisgarh NewsPolitical News

Chhattisgarh News | 3 दिनो मे कार्यवाही नहीं तो चक्का जाम के लिए धरसींवा क्षेत्र वासी करेंगे चक्का जाम :कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Chhattisgarh News

धरसीवा रायपुर :

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के धरसीवा ब्लॉक अंतर्गत आज 31 मई को नगर पंचायत कुरा सुशासन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें यहा के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मीलकर मोहदी से चरौदा रोड के लिए कलेक्टर महोदय रायपुर को ज्ञापन दिया गया।

Chhattisgarh News

बता दे कि मोहदी से चरौदा रोड में लगातार उद्योगों द्वारा 40 ठन से भी ज्यादा वजन वाले भारी वाहनों का परिवहन किया जाता है। जिसके कारण रोड अत्यधिक जर्जर हो चुका है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विगत 20- 25 वर्षों से रोड मरम्मत की मांग किया जा रहा है। लेकिन आज पर्यन्त तक रोड का मरम्मत नहीं किया गया है। इस खस्ताहाल रोड से क्षेत्र के बहुत से ग्राम प्रभावित होता है। इस लिए यहां के रोड निर्माण के लिए टोर, नगरगांव, मोहदी, गोढ़ी, टांडा के जनप्रतिनिधियो एवं गांव वासियों ने मिलकर रोड मरम्मत की मांग किया है। 3 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर रोड ब्लॉक करके धरना प्रदर्शन किया जाने का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया है।

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News

अब देखने वाली बात यह है कि कुरा धरसींवा क्षेत्र के लोगों की यह निहायत जरूरी व अनिवार्य कार्य के संबंध में प्रशासन व कलेक्टर कहां तक संज्ञान में लेकर क्या कुछ कर पाते हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles