
Chhattisgarh News | 3 दिनो मे कार्यवाही नहीं तो चक्का जाम के लिए धरसींवा क्षेत्र वासी करेंगे चक्का जाम :कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Chhattisgarh News
धरसीवा रायपुर :
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के धरसीवा ब्लॉक अंतर्गत आज 31 मई को नगर पंचायत कुरा सुशासन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें यहा के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मीलकर मोहदी से चरौदा रोड के लिए कलेक्टर महोदय रायपुर को ज्ञापन दिया गया।

बता दे कि मोहदी से चरौदा रोड में लगातार उद्योगों द्वारा 40 ठन से भी ज्यादा वजन वाले भारी वाहनों का परिवहन किया जाता है। जिसके कारण रोड अत्यधिक जर्जर हो चुका है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विगत 20- 25 वर्षों से रोड मरम्मत की मांग किया जा रहा है। लेकिन आज पर्यन्त तक रोड का मरम्मत नहीं किया गया है। इस खस्ताहाल रोड से क्षेत्र के बहुत से ग्राम प्रभावित होता है। इस लिए यहां के रोड निर्माण के लिए टोर, नगरगांव, मोहदी, गोढ़ी, टांडा के जनप्रतिनिधियो एवं गांव वासियों ने मिलकर रोड मरम्मत की मांग किया है। 3 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर रोड ब्लॉक करके धरना प्रदर्शन किया जाने का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया है।


अब देखने वाली बात यह है कि कुरा धरसींवा क्षेत्र के लोगों की यह निहायत जरूरी व अनिवार्य कार्य के संबंध में प्रशासन व कलेक्टर कहां तक संज्ञान में लेकर क्या कुछ कर पाते हैं।