Latest News

राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने “स्कूल प्रवेश गीत” एलबम का किया विमोचन

बलौदाबाजार : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला संघ बलौदाबाजार-भाटापारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार श्री हिमांशु भारतीय जी के मार्गदर्शन में “स्कूल प्रवेश गीत” थीम पर आधारित शाला प्रवेशोत्सव एलबम का विमोचन राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा
के करकमलों से जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एम डी व्ही स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार में संपन्न हुआ।

IMG 20240629 WA0029

बता दे कि इस एलबम में तीन गीतों का संग्रह है। गीत की रचना सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को प्रोत्साहित करने और छात्र/छात्राओं को मिलने वाली शासकीय योजनाओं का विस्तृत वर्णन गीत के माध्यम से किया गया है। इस गीत में मुख्य स्वर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के व्याख्याता जगदीश हीरा साहू की है। गीतकार जगदीश हीरा साहू एवं डॉ वीरेंद्र कर है। कोरस में डॉ वीरेंद्र कर, पूनम सिंह साहू, नारायण हीरा ने स्वर दिए हैं। इनका वीडियो पूनम सिंह साहू एवं डॉ वीरेंद्र कर के दिशानिर्देश में नंद कुमार कुर्रे ने किया। विमोचन के पश्चात माननीय मंत्री जी के समक्ष स्कूल प्रवेश गीत का प्रदर्शन किया गया, जिसे वहाँ उपस्थित अतिथियों एवं पालकों ने खूब सराहना की।

IMG 20240629 WA0006

ज्ञातव्य है कि आगामी 26 जून से शासकीय स्कूलों में नया सत्र का शुभारंभ किया जाना है। इस अवसर पर प्रत्येक स्कूलों में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवधि में छत्तीसगढ़ के सुदुर अंचल तक गीत के माध्यम से पालकों को स्कूलों में एडमिशन करने हेतु जागरूक की गई है। जगदीश हीरा साहू शैक्षिक नवाचार के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं।

इससे पूर्व मतदाता जागरूकता के लिए भी जगदीश हीरा साहू ने 24 गीतों का रिकॉर्डिंग कराकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया। विमोचन के पश्चात बलौदाबाजार जिले के 05 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान, नव प्रवेश विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर किताब, यूनिफॉर्म, बैग आदि देकर अभिनन्दन किया गया। सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण तथा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर श्री दीपक सोनी जी कलेक्टर बलौदाबाजार, श्री चित्तावर जायसवाल जी (नगर पालिका बलौदाबाजार अध्यक्ष), सुमन योगेश वर्मा (जनपद पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष), श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर (शिक्षा समिति अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार), श्री सनम जांगड़े जी, श्री विजय केशरवानी जी, श्री खोडस राम कश्यप जी, श्री रेवाराम साहू जी सहित बड़ी संख्या में अतिथि पालक तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर स्टॉफ, साहित्यकार मित्रगणों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *