पंचायत शिक्षक संघ अनुकंपा नियुक्ति निराकरण हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किये
तिल्दा नेवरा : विषयांतर्गत उल्लेख है की , आज दिनांक 25/9/2024 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों “माधुरी चंद्रा,गीता साहू ,अरुंधती शर्मा , प्रमोद चौबे , व सदस्य गण दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी से मुलाकात किए बघेल जी ने संवेदन शीलता पूर्वक आश्वाशन देते हुए। जल्द निराकरण की बात कही , तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर अनुकंपा नियुक्ति निराकरण का समर्थन किए ,विगत दिनों अनुकम्पा नियुक्ति कल्याण संघ द्वारा एस पी, महोदय संतोष सिंह व ए डी एम पाटले जी से मुलाकात किए।
बता दे कि प्रदेश अध्यक्षा द्वारा माननीय को आवेदन सौप कर लंबित अनुकंपा नियुक्ति का अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए। आग्रह निवेदन किए , सभी ने संवेदन शीलता पूर्वक निश्चित ही जल्द निराकरण का आश्वासन बहनों को दिया, अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों कुमुदिनी , संतोषी राठौर , फगनी, व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय निवेदन आग्रह करते हुए जल्द निराकरण की बात रखी।
प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि भाजपा की सरकार पर पूर्ण विश्वास है इसी विश्वाश के साथ ही विगत चार दिनों पूर्व , माननीय मुख्यमंत्री महोदय , पंचायत मंत्री , वित्त मंत्री से और साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री गण से , अनुकंपा संघ पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ निवेदन आग्रह किए, और माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किए, उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा ने कहा की बच्चो को पालने में कठिनाई हो रही है ,सरकार से गुहार है कि अनुकंपा नियुक्ति जल्द दे।।