Latest News

सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव संपन्न

उतई (जयराम धीवर की रिपोर्ट ) : 1विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग के तत्वावधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला उतई परिसर में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। यह महा आयोजन मुख्य अतिथिः विजय बघेल जी (सांसद – लोक सभा क्षेत्र दुर्ग) अध्यक्षता : ललित चन्द्राकर जी (विधायक – दुर्ग ग्रामीण)
विशिष्ट अतिथिः
गजेन्द्र यादव जी (विधायक दुर्ग शहर),रिकेश सेन जी (विधायक – वैशालीनगर), देवेन्द्र यादव जी (विधायक- भिलाई नगर), राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी (विधायक अहिवारा), श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव जी (अध्यक्ष- जिला पंचायत दुर्ग), देवेन्द्र देशमुख जी (अध्यक्ष- जनपद पंचायत दुर्ग), श्रीमती योगिता चन्द्राकर जी (कृषि सभापति – जिला पंचायत दुर्ग), श्रीमती झमित गायकवाड़ जी (उपाध्यक्ष – जनपद पंचायत दुर्ग), डीकेन्द्र हिरवानी जी (अध्यक्ष- नगर पंचायत उतई), रविन्द्र वर्मा जी (उपाध्यक्ष – नगर पंचायत उतई), श्रीमती सरस्वती नरेन्द्र साहू जी (पार्षद – वार्ड क्र. 2, नगर पंचायत उतई) विभागीय अतिथि : मुकेश रावटे जी (एसडीएम -दुर्ग)
अरविन्द मिश्रा जी (जिला शिक्षा अधिकारी – दुर्ग)
के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

IMG 20240705 WA0009

अतिथि आगमन पश्चात सरस्वती पूजन अतिथि सत्कार किया गया। गोविन्द साव (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग) ने स्वागत भाषण में वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों के साथ उल्लास नवभारत साक्षरता, एक पेड़ मां के नाम पर प्रकाश डाले।

मुख्य अतिथि के आसंदी से लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि शासकीय सहयोग बंद होने के बाद ही व्यक्तिगत सहयोग प्रारंभ होता है। इसी तारतम्य सुरेश साहू (सरपंच ग्राम पंचायत भोथली) के द्वारा विद्यालय के प्रति सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा की प्राविण्य सूची में बेटियों की अधिक संख्या सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना की सफलता है। आपने विद्यालय परिसर में पेड़ लगाकर एक पेड़ मां के नाम योजना का शुभारंभ किये। राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाडा़ जी ने कहा कि बच्चों का सुनहरा भविष्य गुरुजनों के हाथ में होता है। इसी क्रम में ललित चन्द्राकर जी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भारत देश के इतिहास से अवश्य अवगत करावे। जिससे हम हमारे पूर्वजों के बलिदान से परिचित हो सकें। अतिथियों के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला उतई के शिक्षक मुरलीलाल ध्रुव को सेवानिवृत्त पश्चात सम्मान विदाई दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रवण कुमार सिन्हा (बीआरसी दुर्ग ग्रामीण), किरण चंदवानी (यूआरसी दुर्ग), नवीन भारद्वाज, पोषण मारकंडे, संजय चंद्राकर, संगीता चंद्राकर , आरिफ खान, किशोर कुमार दिल्लीवार, विवेकानंद दिल्लीवार, अमृतांजली, प्रीति पंसारी, नीलू महिकवार, उषा सिन्हा, सुमन प्रधान, देवेंद्र तिवारी, सुभाष महंत, नागेंद्र मरावी, चैनसिंह साहू, विजय डहरिया, चंद्रहास साहू, चंद्रहास देवांगन, प्रणव मंडरिक, कौशल देशमुख, सतीश यादव, राकेश बैस, प्रज्ञा सिंह, श्वेता दुबे, ममता साहू, दीपलता साहू, पीवी संजना, नीलिमा श्रीवास्तव, नंदा देशमुख सुलेखा सर्पे के साथ समस्त संकुल समंवयक एवं प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ से समापन तक विभिन्न विद्यालयों से बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंच संगीतमय हो गया। मंच संचालन मनीष साहू,पोषण मारकंडे एवं हुनूराम साहू ने किया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *