Latest News

अवैध शराब के साथ 1 को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

कसडोल (गुनीराम साहू) 4 जुलाई : आज दिनांक 4/7/2024 को आरोपी राजू महंत पिता लतेल दास महंत उम्र 46 वर्ष साकिन महामायापारा कटगी, थाना कसडोल के कब्जे से पेश करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में रखा 40 नग पालिथिन में पैक हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती 1400/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई आरोपी के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 233/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

IMG 20240704 WA0012

उक्त घटना में विशेष सहयोग कसडोल थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रभात साहू, एवं शिवकुमार लहरी आरक्षक कसडोल का रहा।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *