थाना खरोरा पुलिस द्वारा एक और अवैध शराब के आरोपी को किया गिरफ्तार
खरोरा 6 जूलाई : आरोपी के कब्जे से 32 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब किया गया जप्त । थाना खरोरा जिला-रायपुर अप.क्र.454/24 धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत थाना खरोरा जिला-रायपुर अप.क्र.454/24 धारा-34(2) आब.एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी:- धन्ना राम धीवर पिता ठाकुर राम धीवर उम्र-37 वर्ष साकिन सारागांव थाना खरोरा जिला-रायपुर ।
जप्त मशरूका:- 32 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब मात्रा 5.760 वल्क लिटर कीमती 3520/₹ एव शराब बिक्री रकम 330/-₹ कुल कीमती-3850/-₹
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
विवरण :- पूरे रायपुर जिले में निजात नशे को ना, जिंदगी को हां के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान आज दिनांक 06/07/24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की चैती तालाब पार ग्राम सारागांव में धन्ना राम धीवर नामक व्यक्ति अधिक मात्रा मे अवैध रूप से शराब की बिक्री रहा है, सूचना तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी सारागांव पहुंचा जहां धन्ना राम धीवर पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी पकड़ा गया जिसके कब्जे से 32 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब मात्रा 5.760 वल्क लिटर कीमती-3520/- एवं शराब बिक्री का रकम 330/- रूपये कुल कीमती-3850/-₹ को जप्त कर शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 (2)आब. एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।