पेंशनर्स समाज का मासिक बैठक सम्पन्न
राजिम (जयराम धीवर) : छ. ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक पेंशनर्स समाज भवन राजिम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी गरियाबंद के सहयोग से एवं खंड चिकित्सा अधिकारी हिरौंदियाजी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम के कर्मचारियों के द्वारा पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती एवं भगवान राजीवलोचन के छायाचित्र का पूजन अर्चन किया गया।
नये सदस्यों श्री मुन्नालाल देवदास व श्री गोपाल वर्मा का पुष्प गुच्छ भेंटकर तिलक लगाकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। म्ई, जून व जुलाई माह में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों का सम्मान तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के कवि सदस्यों ने अपनी भावपूर्ण कविताओं के माध्यम से पेंशनरों को आल्हादित किया। दिवंगत साथियों आदूराम साहू, प्रदीप पाण्डेय व शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।