Latest News

जिंदा कारतूस व पिस्टल के साथ 1 हिस्ट्री शीटर को खरोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरोरा 7 जूलाई : पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर मोसिन खान गिरफ्तार। थाना खरोरा क्षेत्रान्तर्गत नया बस स्टैण्ड पास साप्ताहिक बाजार के सामने पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ।

IMG 20240707 WA0012

आरोपी थाना सिविल लाईन का है हिस्ट्रीशीटर । आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास एवं आगजनी सहित एक दर्जन से अधिक मामले है दर्ज जिसमें आरोपी रह चुका है जेल निरूद्ध। आरोपी के कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 01 नग जिंदा कारतूस किया गया है जप्त।
आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 459/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

IMG 20240707 WA0011

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

IMG 20240707 WA0005
इसी तारतम्य में दिनांक 07.07.2024 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड पास सप्ताहिक बाजार के सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल रखा है जो आने-जाने वाले आम नागरिकों को भयभीत कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खरोरा को आरोपी को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोसीन अली निवासी सिविल लाईन रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 01 नग पिस्टल व जिंदा कारतूूस रखा होना पाया। 

जिस पर आरोपी मोसिन खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 459/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पिस्टल व कारतूस के संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।  

आरोपी मोसिन खान के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 333/24 धारा 323, 324, 294, 506, 34 भादवि. का प्रकरण दर्ज है, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था, इस प्रकरण मंे भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। 

आरोपी थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, आगजनी सहित एक दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है। 

गिरफ्तार आरोपी – मोसीन अली पिता मोह. हुसैन उम्र 28 साल निवासी तरूण नगर रायपुर जीवन अपार्टमेन्ट के सामने शंकर नगर रोड थाना सिविल लाईन रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, आर. आशीष राजपूत, मोह. राजिक, अमित घृतलहरे एवं प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना खरोरा से सउनि. परशुराम साहू एवं आर. सुरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *