Latest News
रथयात्रा पर नया सवेरा जन कल्याण समिति एवं भारतीय योग संस्थान द्वारा वृक्षारोपण किया गया
रायपुर : श्री जगन्नाथ कृष्ण भगवान की रथ यात्रा के अवसर पर आज दिन रविवार को नया सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ रायपुर इकाई व भारतीय योग सस्थान द्वारा सयुक्त रूप से ऑक्सीजन जोन पर पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका साल दर साल करते हुए फलदारऔर फूलदार छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिसमें लीना अजय साव,रिना शीरे, विश्वकर्मा जी, विष्णु प्रसाद साहू,गोपाल मंत्री,रवि साहू,,गोपाल अग्रवाल, रश्मि साव, आशा मंत्री, गोपाल मत्री, संदीप राजपूत ,ललित माहेश्वरी,श्रीनिवास रेडडी,विजय साव के साथ इस्कान समूह के भक्तजनों द्वारा सुंदर भजन नृत्य कर सबका मनमोह लिए ,आदि अनेक सदस्यो का सहयोग मिला ।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now