छ ग पारिवारिक कामेडी फिल्म “मोर बाई हाईफाई”, बिलासपुर की सृष्टि लीड रोल, 26 को होगी रिलीज
रायपुर (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : इतेश सोनी रायपुर। छत्तीसगढ़y की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मोर बाई हाई फाई” 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। गत दिवस सीजी के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की पत्नी ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने ने कहा कि “मोर बाई हाई फाई” न केवल एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की आज समाज में बहुत आवश्यकता है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करें। मया, मया 2, टूरा रिक्शावाला आदि फिल्मों से चर्चा में आए प्रकाश अवस्थी इस बार महिलाओं के लिए “मोर बाई हाई फाई” फिल्म लेकर आ रहे है। बिलासपुर तखतपुर वासियों के लिए बेहद खास है यह फिल्म, चूंकि बिलासपुर की बेटी सृष्टि देवांगन इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है। तखतपुर में ननिहाल होने के कारण अपने क्षेत्र की बेटी को बड़े परदे पर देखना एक अलग रोमांच पैदा करता है।अब देखना होगा कि लोग 26 जुलाई से रिलीज हो रही फिल्म मोर बाई हाई फाई को कितना पसंद कर रहे है।
पारिवारिक फिल्म है : श्रीमती कौशल्या साय
मुख्यमंत्री जी की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि प्रकाश अवस्थी हमेशा ही महिलाओं पर केंद्रित उत्कृष्ट फिल्में बनाते हैं। बता दें कि “मोर बाई हाई फाई” फिल्म के निर्माता और नायक प्रकाश अवस्थी हैं, जबकि नायिका की भूमिका में सृष्टि देवांगन हैं। फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी ने किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी व्यस्तता के चलते समय तो नही दे सके पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी जताईं।
महिलाओं के इमोशनल पर पहली बार बनी मूवी : अवस्थी
पुलिस हेड कांस्टेबल की भूमिका निभाने वाले फिल्म के हीरो और निर्माता प्रकाश अवस्थी ने संक्षिप्त बातचीत पर बताया कि प्रकाश अवस्थी प्रोडक्शन की फिल्मों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सबल बनाने जैसा संदेशप्रद फिल्मे रहता है। इस फिल्म में छग के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल एसपी की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म की हिरोइन सृष्टि देवांगन बिलासपुर की बेटी है। इनकी अदाकारी भी ऊंचे दर्जे की है। 26 जुलाई को फिल्म लांच होगी।
तखतपुर-बिलासपुर से निकलकर छालीवुड में लीड रोड सपना से कम नहीं : सृष्टि देवांगन
12 साल की छोटी से उम्र में हीरोइन बनने का सपना देख रही बिलासपुर की बेटी सृष्टि देवांगन ने हाल ही में 26 जलाई को आ रही फिल्म मोर बाई हाई फाई में रीड रोल में नजर आएंगी। तखतपुर में ननिहाल होने के कारण बचपन से तखतपुर से भी लगाव रहा है। नवभारत में कार्यरत तनमय देवांगन की सुपुत्री जिनका बिलासपुर में ही बचपन से पढ़ाई लिखाई की शुरूआत हुई है। लेकिन पढ़ाई में रूचि नहीं रही। 12वीं पढ़ाई करने के बाद संगीत में ग्रेजुएशन की। बचपन से ही उन्हें टीवी में बड़े-बड़े कलाकारों को देखकर कलाकार बनने की इच्छा रखती थी। 12 साल की उम्र में रायगढ़ राजघराना की बासंती वैष्णव से लगातार 10 वर्षों तक संगीत की शिक्षा ली। फलस्वरूप उन्हें पुणे, कटक और शिमला सहित कई स्थानों में कत्थक में उन्हें प्रथम स्थान का गौरव हासिल हुआ। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में भी प्रोग्राम कर चुकी है। बातचीत में सृष्टि देवांगन ने बताया कि छालीवुड में एंट्री डायरेक्टर अभिषेक सिंह के साथ हुई थी, अभिषेक सर ने मुझे एक्टिंग की बारिकियां सिखाया उनके सहयोग से मैंने लगातार 4 फिल्मों में साइड हीरोइन का रोल को बखूबी निभाया था। कई एलबम भी बने है पर लीड रोड में ये मेरी पहली फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश लहरी बहुत अच्छे है और उनका सहयोग भरपूर मिला। फिल्म के हीरो प्रकाश अवस्थी एक मंजे हुए कलाकार है। फिल्म मोर बाई हाई फाई नारी प्रधान मूवी है। इसके पहले ऐसा रोल नहीं मिला था। फिल्म में शादी के पहले और शादी के बाद महिलाओं के साथ क्या-क्या स्ट्रगल होता है, इसको बखूबी बताया गया है। फिल्म में लव एंगल, परिवारिक कामेडी, पारंपरिक शादी सीन और एक्शन भी है। फिल्म के गीत ”आगेव रे…” अभी से धूम मचा रहा है। फिल्म के गानें छत्तीसगढ़ के सिंगर सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा स्वर में धूम मचा रही है। फिल्म में 5 गानों का समावेश किया गया है। मोर बाई हाई फाई से पहले मैंने 4 फिल्मों में सेकेण्ड लीड रोड में काम किया है। जिसमें पहली फिल्म मै दिया तो बाती, मिस्टर मजनूं, राधेश्याम, मांग सजा दे सजना में काम कर चुकी हूं। आगे भी बढ़िया काम मिलेगा तो अपने कला का जौहर दिखाने तैयार हूं।
ये भी है शामिल
फिल्म में योगेश अग्रवाल, क्रांति दीक्षित, राजू पाण्डेय, दीपाली पांडेय, नैनी तिवारी, अनुपम वर्मा, प्रमिला रात्रे, देवेंद्र पांडेय, घनश्याम वर्मा, लता रही, वर्षा बर्मन,आनंद साहू, विजय मिश्रा, आयशा, लकी रघूवंशी सहित कई कलाकार भी हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही सिनेमाघरों और यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर “मोर बाई हाई फाई” की टीम और प्रकाश अवस्थी जी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।