मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकिरण साहू का गढ़ाकोटा में आगमन 13 जुलाई को
गढ़ाकोटा : मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रवि किरण साहू का जबलपुर से जिला सागर के नगर गढ़ाकोटा आगमन 13 जुलाई को हो रहा है।
अपने प्रवास दौरान सामाजिक आयोजन और बैठक में शामिल होंगे। साहू समाज गढ़ाकोटा और रहली विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के साहू समाज बंधु उनका स्वागत करने की तैयारी में लग गए है। इस अवसर पर पूर्व साहू समाज गढ़ाकोटा अध्यक्ष गोकल प्रसाद साहू ने बताया कि साहू समाज रत्न और गौरव श्री रविकीरण साहु लगातार पूरे प्रदेश में दौरा करके सामाजिक एकता और जागरूकता के कार्य कर रहे है।
अखिल भारतीय तेली महासभा के सागर संभागीय मीडिया प्रभारी श्रीराम साहू पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताए कि श्री रविकीरण जी पिछले कई वर्षों से साहू समाज के एकता ,विकास और अखंडता के लिए सभी जिला संभाग के दौरा किए है और आसपास के प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,गुजरात,
राजस्थान आदि में भी सामाजिक आयोजनों में अपनी सक्रिय उपस्थिति बनाए रखे है। मध्य प्रदेश शासन में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त होने पर भोपाल कार्यालय में लगातार जन समस्या निवारण करते है। और पूरे प्रदेश के सभी सामाजिक संगठन तेली,राठौर,साहू समाज को साथ लेकर चल रहे है उनके संरक्षण में समाज नई प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है।