ग्रामीण विकास कार्यों के लिए शासन के द्वारा जनसुनवाई संपन्न
तिल्दा नेवरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवम प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत तिल्दा विकासखंड के 40 ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2022 – 23 से लेकर 2023 – 24 में सृजित कार्यो। सामाजिक अंकेक्षण के पश्चात ग्राम सभा द्वारा अनुशासित निष्कर्षों के निराकरण के लिए। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए। जनसुनवाई (निकासी बैठक) का आयोजन किया गया।
बता दे कि इस बैठक में समस्त कार्यों का भौतिक सत्यापन किये हुए कार्यो की सुनवाई कर, लंबित समस्याओं का निराकरण किया गया।
गौरतलब हो कि उक्त निकासी बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाश टंडन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विवेक गोस्वामी, सामाजिक अंकेक्षण के जिला समन्वयक श्री अनिल लहरे कार्यक्रम अधिकारी नीलकमल पटेल एवम आवास शाखा से B,C श्री अनिश तिग्गा व ब्लाक का सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
विकासखंड के 40 ग्राम पंचायतों में श्रम मूलक एवँ सामग्री मूलक कार्यों का मजदूरी भुगतान से लेकर सामग्री भुगतान तक की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत के सभी पंजी बिल वाउचर उक्त कार्यों का सूचना पटल तक का सत्यापन किया गया। अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करने अन्यथा वसूली करने का निर्देश दिया गया।
वही साथ ही लंबित छोटी छोटी त्रुटियों को सुधारने के लिए एसडीएम द्वारा निर्देश दिया गया। उपरोक्त निकासी बैठक में जनपद पंचायत तिल्दा के अंतर्गत आने वाले सरपंच सचिव रोजगार सहायक , एवँ तकनीकी सहायक भी उपस्थित रहे ।