सासंद विजय बघेल जी को एक पेड़ मां के नाम पेड भेट किया
भिलाई (जयराम धीवर) : ” एक पेड़ , मां के नाम ” अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण मित्र समिति , सेक्टर-02, भिलाई के सदस्यों द्वारा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी से मुलाकात की तथा जामुन का पौधा भेंटकर, सांसद महोदय का अभिवादन किया।इस दौरान सर्वप्रथम वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष कुमार पाराशर द्वारा ” एक पेड़, मां के नाम ‘ अभियान के महत्व के बारे में बताया तथा माननीय सांसद विजय बघेल महोदय को पर्यावरण मित्र समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी लोगों से प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया। ताकि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रशांत क्षीरसागर ने विभिन्न प्रकार के वृक्षों के बारे में जानकारी दी तथा उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया और लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर श्री विजय शर्मा, श्री डी.पी.चौधरी, श्री ब्रह्मानन्द राव, योगेन्द्र जायसवाल, डी.के.यादव, उमाकांत नायक, प्रशांत क्षीरसागर, सन्तोष पाराशर तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।