ठाकुर राम वर्मा को राजप्रधान पद के लिए पुन: लोगो का मिलरहा समर्थन
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। जिसमे प्रत्याशियों के द्वारा जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
बता दे कि समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ा निवासी ठाकुर राम वर्मा जो निवर्तमान राजप्रधान भी है। वह दुबारा इस पद के लिए दावेदारी करते हुए। अपना प्रचार प्रसार समर्थकों के साथ कर रहे हैं। जिसमे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के हर वर्ग के लोगो के द्वारा अच्छा प्रतिसाद मील रहा है। लोगो का मानना है कि ठाकुर राम वर्मा जी एक अनुभवी, मृदुभाषी, मीलनसार, सहज सरल भाव के अयसे व्यक्तित्व के धनी हैं। जिन्हों ने इन कम समयों मे समाज को एक नई दिशा व अच्छी दशा में पहुंचाया है।
गौरतलब हो कि मुलत: समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ा निवासी है। जो की ग्राम पंचायत रायखेड़ा जैसे का सरपंच पद की जिम्मेदारी निभाने के साथ अच्छा अनुभव भी रखते हैं। उन्होंने बीते कल ग्राम इकाई पथरी में शाहिद चिरंजीव बघेल् के माता श्री से जीत का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए। क्षेत्र मे बहुत से महिलाओं व पुरूषों के साथ जनसंपर्क करते हुए। चुनाव प्रचार किया। यह जानकारी उनके समर्थकों ने दिया।