भटभेरा में ट्रांसफार्मर उड़ने से गांव वाले अंधकार से जुझरहे है
सुहेला : समीपस्थ क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम भटभेरा में लोग अब भी बिजली की समस्या से जुझरहे है। यहा हो रही लगातार बिजली कटौती से परेशान एवं ग्राम भटभेरा में विगत कई दिनों से लोग लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान होते आरहे हैं। इसके लिए लगातार बिजली ऑफिस में शिकायत करते आरहे थे। कि गांव वालो को लो वोल्टेज के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे खेती किसानी के दिन में पानी ना गिरने के कारण किसान ट्यूबवेल मोटर के भरोसे ही अपना खेत में पानी पलो सकते हैं।
बता दे कि लेकिन लो वोल्टेज के चलते किसान भी इससे वंचित व परेशान हो गए हैं। हालांकि तकनीकी समस्या के कारण अभी कुछ दिनों से लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अयसा कहकर आश्वासन दिया गया है। गांव में लो वोल्टेज की समस्या बहुत ही ज्यादा थी। जिससे ग्रामीणों के मांग पर बिजली विभाग के द्वारा जल्द ही पूरा किया जाएगा यह आश्वासन दिया है।
गौरतलब हो कि ग्राम में विगत चार दिनों से बाजार चौक भठापारा का ट्रांसफार्मर उड़ गया है। जिसके बारे में बिजली विभाग को जानकारी दे दिया गया है। जबकि इस समय में अभी किसानों का काम चल रहा है । वही गलियों में जगह-जगह बोरवेल सिंटेक्स लगा है। जिसमें ग्राम वासियों को पानी व बिजली की बहुत सी समस्याओं का समना करना पड रहा है। वही रात में सोने के लिए भी बहुत समस्या हो रही है। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम के बाजार चौक में जब तक ट्रांसफार्मर नया नहीं लगेगा। तब तक इससे ग्रामीणों को राहत नहीं मिलेगा। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा दिया गया।