कल्याण महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर दीर्घकाल सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
भिलाई (जयराम धीवर) : कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय का 63 वां स्थापना दिवस समारोह पर प्रबंधन समिति द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों और कर्मचारियों को दीर्घकाल सेवा सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने सम्मानित करते हुए कहा कि कल्याण महाविद्यालय इस क्षेत्र कि प्रारंभ से गौरव रहा है।
प्रारंभ में राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ मणिमेखला शुक्ला ने सरस्वती वंदना और छत्तीसगढ़ राज्य गीत का गायन किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने कहा कि कि आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुदानित और निजी महाविद्यालयों के समक्ष नई चुनौतियां हैं जिसका सामना करने के लिए प्राध्यापक और कर्मचारियों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। नये पाठ्यक्रम और नवीन शिक्षा प्रणाली के तहत सुविधाओं का विस्तार करना होगा। छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आर के यादव ने कहा कि यह महाविद्यालय शून्य से प्रारंभ हुआ है। 63 साल पहले जिले में केवल दो ही महाविद्यालय थे और हजारों विद्यार्थियों का भविष्य कल्याण महाविद्यालय ने संवारा है। इनमें अनेक राजनीतिज्ञ, आईएएस, व्यापारी और वकील शामिल हैं। समारोह में प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए। कहा कि इस महाविद्यालय ने सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों का ध्यान रखा है। आज महाविद्यालय समस्त सुविधाओं से परिपूर्ण है। पूर्व प्राध्यापक और कर्मचारियों ने इसे संवारा है। सभा को सचिव जे एल सोनी ने भी संबोधित किया।
समिति द्वारा इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल, उप प्राचार्य डॉ पी एस शर्मा, वरिष्ठ कर्मचारी चिम्मनलाल सोन्ड्रे, दिनेश बघेल, अनिल तिवारी, नागेश आडिल, खेमलाल वर्मा, निर्मला बाई, विजय चतुर्वेदी को दीर्घकाल सेवा सम्मान प्रदान किया गया। समारोह का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा ने और आभार व्यक्त उप प्राचार्य डॉ पी एस शर्मा तथा समिति के कोषाध्यक्ष श्री के एन अग्रवाल ने किया। समारोह में शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल थे।