---Advertisement---

भूतपूर्व सरपंच पति की दबंगई सचिव से की मारपीटथाने में हुई शिकायत

By
On:
Follow Us

बरमकेला : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर के भूतपूर्व सरपंच पति मनोज नायक द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान 14 वा वित्त मद तथा SBM मद से घरेलू व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य 128 नाग कारण बताया गया है जिसका प्रति यूनिट 12000 किधर से कुल राशि 1536000 हजार हो रहा है जबकि पूर्व सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान उक्त मदों से 1871141 आहरण शौचालय निर्माण की एवज में किया गया है।

IMG 20250112 WA0002

बता दे कि 335141 राशि अधिक लिया गया है। फिर भी सरपंच पति द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की आवाज में हार्दिक से अधिक वसूली की जबरन मांग किया जा रहा है मांग की पूर्ति नहीं कर पाने के फल स्वरुप पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची की बहन बड़ी बनाकर सचिव को जबरन मारपीट कर रहा है ग्राम पंचायत झनकपुर में मतदाता सूची के संशोधन बाबत द्वारा आपत्ति हेतु उच्च अधिकारी श्रीमती अर्चना चौधरी को प्राधिकृत नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा दावा आपत्ति फॉर्म लिया गया है। तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बरमकेला द्वारा आपत्ति का निराकरण भी किया गया है।

IMG 20250112 WA0000

ज्ञात हो कि मनोज नायक और रमेश नायक ने जोर जबरन बलपूर्वक अवैध वसूली की एवज में बहाना बाजी कर ग्राम पंचायत झनकपुर के सचिव को पंचायत भवन के सामने रोड में आकर कई लोगो के सामने अपनी दबंगई दिखाते हुए पंचायत सचिव को जबरन चार पांच थप्पड़ जड़ा जिसका सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत सरिया थाना में सचिव ने किया है। अब आगे देखना होगा कि सचिव को न्याय मिल पाता है या नहीं।

IMG 20250112 WA0001

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment