ग्राम निनवा मे बीना चारा के कांदीहाऊस मे तडप रहे गाये : किसी को सूध नही
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत निनवा के कांजी हॉउस मे सैकडो गाय बछडे बंद है। जो कि पिछले 3 दिनो से बारिश के चलते बीना चारा पानी के तडप रहे हैं। परंतु ग्राम के जिम्मेदारों को कीसी को कोई मतलब नहीं है।
बता दे कि आवारा या ढीले मवेशी को नियंत्रित करने के लिए यहां कांदीहाऊस तो बना दिया गया है। जिसमे सैकडो गायो बछडो को बंद भी कर दिया गया है। लेकिन यहां इन गायो के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नही किया जा रहा है। जिससे आलम यह है कि मवेशियों को भूख से व खिचडी से बैढने के लिए बिलखते देखा जा रहा है। इन बेजानो की भावनाओं को भी समझते हुए। जिस भी किसान का है। उसे अपना अपना मवेसी छुड़ा करके ले जाना चाहिए। नही तो सभी को छोड़ दिया जाना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार इन बेजुबान मवेशियों के लिए बोलने पर भी चारा पानी अभी तक नही दिया गया है। यदि यही हाल रहा तो मरने की भी नौबत आ सकती है। जिसमे जिम्मेेदार कोंन होगा।
गौरतलब हो कि अयसा बहुत से जगहो पर हर साल बारिश में मवेशियों को बंधक तो बना दिया जाता है। पर उसके चारा पानी व रखरखाव, व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। मवेशियों को लगातार बारिश होने के समय दिन रात खडे रहने पढते है। क्योंकि जगह दल दल, पानी से भरा हुआ रहता है। कई बार तो सैकडो गायो के मरने की खबर भी सुनने को मिला है। अत ग्राम पंचायत को इस पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही सरकार को भी इस पर कडी कार्यवाही करनी चाहिए।