लोकप्रिय कलाकार एवं फिल्म प्रमोटर नवीन कलाकार को दिए लोगों ने जन्मदिन पर बधाई
सरायपाली(जयराम धीवर) : अंचल के बहुत ही प्रतिभावान हास्य मिलनसार लोकप्रिय कलाकार नवीन मालाकार जिनका 3 अगस्त को जन्मदिन था,उनके बर्थडे पार्टी और उनके आने वाली फिल्म से जुड़ी चर्चाएं श्याम मंदिर सरायपाली में होने वाली थी लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मीटिंग और पार्टी को स्थगित किया गया हैं । उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर फिल्मी कलाकारों के साथ-साथ उनके दोस्तों ने कॉल संदेश एवं सोशल मीडिया और स्वयं मिलकर भीदिए हैं बधाई ! सरायपाली में नवीन मालाकार काफी चर्चित जाने जाते हैं।
ये सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को प्रमोट करते हैं वीडियो एल्बम भी खुद बनाते हैं ! बारिश होने के कारण उनकी ही गांव के गोठान में उनका बर्थडे पार्टी मनाया गया जिसमें नायक फोटोग्राफी के संचालक जो सरायपाली में फेमस कैमरा मैन हैं। सुखसागर नायक जी के द्वारा Birthday केक लाकर नवीन मालाकार जी के हाथो से कटाया गया जिसमें ठंडाराम नायक,रेशम साहू,जयलाल पांडे,गुणमणी बरीहा,नरेश बरीहा,बिदेशी बरीहा,घुराउ बरीहा,भोला पटेल,कमल पटेल,फकीर बरीहा,देवराज यादव सामिल थे ! उनके जन्म दिन पर उन्हें बधाई देने वाले सभी को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया हैं ।