शिवसेना ने निकाली त्रिशूल यात्रा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
रायपुर : छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा 5 अगस्त को भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गयी । जो की लाखे नगर चौक हनुमान मंदिर से पुजा अर्चना कर महादेव घाट तक निकाली गई। तत्पश्चात हाटकेश्वर महादेव मंदिर महादेव घाट में पुजा अर्चना कर। हाटकेश्वर महादेव को त्रिशूल अर्पण कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना किया। जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी जी भी इस क्रार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही सैकड़ों शिवसैनिको के साथ ढोल धुमाल के साथ निकाली गई।
उक्त क्रार्यक्रम में सम्मिलित शिवसैनिक मे प्रदेश अध्यक्ष आंनद सिंह मल्होत्रा प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार, प्रदेश महासचिव सुनिल कुकरेजा, प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग, कामगार सेना प्रदेश सचिव संतोष मार्कण्डेय, कामगार सेना प्रदेश उपाध्यक्ष बल्लु जांगड़े, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष शन्नी देशमुख जिला अध्यक्ष कामगार सेना आंनद तिवारी, जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी, जिला अध्यक्ष युवा सेना साई प्रजापति प्रकाश यादव, बिट्टू यादव, खिलावन साहु एवं सैकड़ों शिवसैनिको की उपस्थित थे।