Latest News
सिनोधा में 8 सितम्बर को काव्य गोष्ठी का आयोजन
तिल्दा नेवरा : रायपुर जिला विकास खण्ड तिल्दा के निकट ग्राम सिनोधा में
ग्राम के महान विभूति परम श्रध्देय स्वर्गीय श्री रामानुजदास जी वैष्णव के पुण्यतिथि के अवसर पर 8 सितम्बर 2024 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें
भाटापारा, अर्जुनी, केसदा, अल्दा, नवापारा हथबंद, खरोरा, कोसरंगी, बेरला, तुलसी तिल्दा नेवरा, व रायपुर के अलावा अन्य ग्रामों के कवि गण काव्य पाठ करेंगें।
बता दे कि स्वर्गीय रामानुजदास जी वैष्णव के पुण्यतिथि अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री शिवकुमार वर्मा, सचिव श्री शोभित कुमार ध्रुव गुरुजी , श्री हिमांचल चौबे गुरुजी है। वही यह स्वर्णिम कार्यक्रम ग्राम वासी एवंं परिवार जन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।
उपरोक्त जानकारी संतोंष कुमार नायक ने दिया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now