कन्याडौडी मे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न
डैडी लोहारा : संकुल स्तरीय मेगा पीटीएम का आयोजन संकुल केंद्र कन्याडौंडी में किया गया। जिसमें संकुल से संबंधित चार प्राथमिक चार माध्यमिक एक हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री मान बी.एस.वद्दन सर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमान मनीष झा जी साथ ही विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत डौंडी के अध्यक्ष श्रीमान सोमेश सोरी जी वार्ड पार्षद ममता जैन तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमान जे.एस.भारद्वाज जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम मैं पूर्व से निर्धारित पालक शिक्षक मेगा बैठक के 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। तथा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में पालकों को बताया गया अतिथि उद्बोधन के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष झा जी ने अपने वक्तव् मे प्रकाश डालते हुए। कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं बल्कि एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना है जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके साथ हीr समस्त पालक एवम् के शिक्षकों की उपस्थिति में उल्लास शपथ दिया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर मे संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री एम.एल साहू ,श्री के.आर. हिरवानी , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती एन. मिश्रा ,शहनाज अली ,अनीशा जॉन ,लिट्टी फ्रांसिस, अनुराधा सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक संकुल केंद्र कन्या डौंडी श्री डी. मलिक सर द्वारा किया गया।